Sunday 17 September 2023

69 combined BPSC - (PART 4)

  •  वित्तीय वर्ष 2022-23 में सरकार ने 8895 करोड़ सब्सिडी दी थी जो इस वर्ष 13114 करोड़ दी जायेगी. उन्होंने बताया कि ग्रामीण उपभोक्ताओं को मात्र 28 प्रतिशत बिजली का भुगतान करना पड़ेगा जबकि राज्य सरकार 72 प्रतिशत का भुगतान करेगी.

  • ·        हाल ही में 49वें G7 सम्मेलन के दौरान सदस्य देशों ने वर्तमान में चल रहे अध्ययनों और रिपोर्टों के उत्तर में अपनी जलवायु संबंधी कार्य सूची के प्रमुख बिंदुओं को रेखांकित किया है। ये जलवायु परिवर्तन की बिगड़ती स्थिति के बारे में चेतावनी देने तथा तत्काल कार्यवाही का आग्रह करते हैं।
  • ·        इस शिखर सम्मेलन में भारत के प्रधानमंत्री ने जापान के हिरोशिमा में महात्मा गांधी की एक प्रतिमा का अनावरण भी किया।
  • ·        इसके अतिरिक्त G7 सम्मेलन के मौके पर क्वाड लीडर्स समिट का आयोजन भी किया गया  जिसमें हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिये साझा लोकतांत्रिक मूल्यों, रणनीतिक हितों और पहलों पर महत्त्वपूर्ण चर्चा की गई है।  

बिहार का कुल कर राजस्व 2023-24 में 49,700 करोड़ रुपए होने का अनुमान है जो 2022-23 के संशोधित अनुमानों से 20% अधिक है। जीएसडीपी के प्रतिशत के रूप में स्वयं कर राजस्व 2023-24 में 5.8% अनुमानित है। 2022-23 के लिए राज्य ने बजट स्तर पर इस अनुपात को 5.6% पर अनुमानित किया थाहालांकि संशोधित अनुमानों के अनुसारयह कम (5.2%) होने की उम्मीद है।


No comments:

Post a Comment