Wednesday 20 September 2023

Current Affair 2023 (May)

  1.  Agriculture Minister Narendra Singh Tomar inaugurated first MILLETS EXPERIENCE CENTRE in New Delhi.
  2. First time in India Females are introduced in Artillery Regiment (Topkhana Regiment).
  3. Union Minister (केंद्रीय मंत्री) Nityanand Rai inaugurated the Dawki Land Port in Meghalaya's West Jaintia Hills district to promote trade and commerce between India and Bangladesh.
  4. The Ministry of Ports, Shipping & Waterways has launched ‘Harit Sagar’ Green Port Guidelines 2023 to achieve its vision of zero carbon emissions. The guidelines were launched by Union Minister for Ports, Shipping & Waterways and AYUSH, Shri Sarbananda Sonowal, in the presence of other senior officials of the ministry in New Delhi. 

Sunday 17 September 2023

69 combined BPSC - (PART 4)

  •  वित्तीय वर्ष 2022-23 में सरकार ने 8895 करोड़ सब्सिडी दी थी जो इस वर्ष 13114 करोड़ दी जायेगी. उन्होंने बताया कि ग्रामीण उपभोक्ताओं को मात्र 28 प्रतिशत बिजली का भुगतान करना पड़ेगा जबकि राज्य सरकार 72 प्रतिशत का भुगतान करेगी.

  • ·        हाल ही में 49वें G7 सम्मेलन के दौरान सदस्य देशों ने वर्तमान में चल रहे अध्ययनों और रिपोर्टों के उत्तर में अपनी जलवायु संबंधी कार्य सूची के प्रमुख बिंदुओं को रेखांकित किया है। ये जलवायु परिवर्तन की बिगड़ती स्थिति के बारे में चेतावनी देने तथा तत्काल कार्यवाही का आग्रह करते हैं।
  • ·        इस शिखर सम्मेलन में भारत के प्रधानमंत्री ने जापान के हिरोशिमा में महात्मा गांधी की एक प्रतिमा का अनावरण भी किया।
  • ·        इसके अतिरिक्त G7 सम्मेलन के मौके पर क्वाड लीडर्स समिट का आयोजन भी किया गया  जिसमें हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिये साझा लोकतांत्रिक मूल्यों, रणनीतिक हितों और पहलों पर महत्त्वपूर्ण चर्चा की गई है।  

बिहार का कुल कर राजस्व 2023-24 में 49,700 करोड़ रुपए होने का अनुमान है जो 2022-23 के संशोधित अनुमानों से 20% अधिक है। जीएसडीपी के प्रतिशत के रूप में स्वयं कर राजस्व 2023-24 में 5.8% अनुमानित है। 2022-23 के लिए राज्य ने बजट स्तर पर इस अनुपात को 5.6% पर अनुमानित किया थाहालांकि संशोधित अनुमानों के अनुसारयह कम (5.2%) होने की उम्मीद है।


69 BPSC - PART 3 - BUDGET 2022-23

कारक

बिहार आर्थिक सर्वेक्षण 2022-23 से डेटा

बिहार के जीएसडीपी (GSDP) में बढ़त

10.98%

मौजूदा कीमतों पर (GSDP)

675.448 हजार करोड़ रुपये

स्थिर कीमतों पर (GSDP)

428.065 हजार करोड़ रुपये

मौजूदा कीमतों पर NSDP

614.431 हजार करोड़ रुपये

स्थिर कीमतों पर NSDP

382.274 हजार करोड़ रुपये

(GSDP) में प्राथमिक क्षेत्र का हिस्सा

21.2 प्रतिशत

(GSDP) में द्वितीयक क्षेत्र का हिस्सा

18.1 प्रतिशत

(GSDP) में तृतीयक क्षेत्र का हिस्सा

60.7 प्रतिशत

स्थिर कीमतों पर प्राथमिक क्षेत्र की विकास दर

9.6%

स्थिर कीमतों पर द्वितीयक क्षेत्र की विकास दर

3.8%

स्थिर कीमतों पर तृतीयक क्षेत्र की विकास दर

13.3%


69 BPSC - Part 2

 

-----------------------------------------------------------------------
---------------------------------------------------------------------------
--------------------------------------------------------------------------
-------------------------------------------------------------------

Friday 15 September 2023

69 COMBINED BPSC (part 1)

1.   2023 BIHAR - AWARDS IN PADMSHREE

a.    The three personalities from Bihar selected for the Padma Shri award are 

                                       i.    Subhadra Devi - Subhadra Devi of Madhubani is a Paper Massy artist

                                     ii.    Anand Kumar - Education, Super 30

                                    iii.    Kapil Dev Prasad - Bawan Buti art, sarees made from this art

2.   खेल विश्वविद्यालय

a.    Bihar has become 6th State, opened in Nalanda.

3.   बिहार खादी की ब्रांड एंबेसडर बनीं लोक गायिका मैथिली ठाकुर

Teledensity

  • Delhi service area has maximum tele-density of 273.67% and the Bihar service area has minimum tele-density of 55.23% at the end of Mar-23.

5.   भारत-बांग्लादेश मैत्री पाइपलाइन

a.    पीएम मोदी और शेख हसीना द्वारा संयुक्त रूप से किया

b.   जिसके माध्यम से भारत से रिफाइंड डीजल बांग्लादेश को आपूर्ति किया जाएगाछह किलोमीटर भारतीय ओर होंगे और बाकी 124 किलोमीटर बांग्लादेश की ओर होंगे,

c.    असम के नुमालिगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड द्वारा कार्यान्वयित किया जाएगा 

d.   130 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन का निर्माण

e.    पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी

f.    बांग्लादेश के दिनाजपुर जिले के पर्बतीपुर को जोड़ेगा

g.    प्रति वर्ष 1 मिलियन मीट्रिक टन, 2.5 लाख टन डीजल आपूर्ति की जाएगी